– रांची में दी जायेगी विशेष ट्रेनिंग————————-प्रतिनिधि, साहिबगंजजिले के विभिन्न थानों में ऑनलाइन एफआइआर दर्ज नहीं किया जा रहा है. हालांकि वर्ष 2013 में तीन मामले में पीडितों ने ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराई थी. इसके आधार में बोरियो व अन्य थानों में केस दर्ज किया गया था. लेकिन इसके बाद से ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया बंद है. बीते 20 मई को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. लेकिन जिले में यह ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है.क्या है प्रक्रियाऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस विभाग के वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराना होगा. शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर पुलिस मामले की जांच कर ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करेगी.रांची में होगी विशेष ट्रेनिंगऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराने के लिए रांची में विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग लेने के लिए सीसीटीएनएस के कर्मचारी व कंप्यूटर प्रशिक्षित पुलिस के जवान जायेंगे. जानकारी के अनुसार अपराध व अनुसंधान विभाग द्वारा रांची में 25 मई को ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने के लिए एकदिवसीय ट्रेनिंग दी जायेगी. लोकेशन में है सात थानेजिले के सात थाना में एफआइआर लोकेशन है. लिहाजा इन थानों में ही ऑनलाइन एफआइआर दर्ज किया जायेगा. जानकारी के अनुसार नगर, राजमहल, बरहरवा, बरहेट, बोरियो, रांगा व तालझारी थाना ऑनलाइन एफआइआर लोकेशन में है. इन थानों में कंप्यूटर प्रशिक्षित पुलिस के जवान को कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.क्या कहते हैं एसपीएसपी सुनील भास्कर ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत मिलने पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू करने कवायद जारी है.
नहीं हो रहा ऑनलाइन एफआइआर
– रांची में दी जायेगी विशेष ट्रेनिंग————————-प्रतिनिधि, साहिबगंजजिले के विभिन्न थानों में ऑनलाइन एफआइआर दर्ज नहीं किया जा रहा है. हालांकि वर्ष 2013 में तीन मामले में पीडितों ने ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराई थी. इसके आधार में बोरियो व अन्य थानों में केस दर्ज किया गया था. लेकिन इसके बाद से ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement