-पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान बचाव कार्य में लगाये गये नावों का नहीं हुआ भुगतान प्रतिनिधि, साहिबगंजपिछले वर्ष बाढ़ के दौरान बचाव कार्य में लगाये गये नाविकों का भुगतान नहीं होने से नाविक पैसा के लिए विभागों का चक्कर काटने को मजबूर हैं. गौरतलब हो कि पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान बचाव कार्य में लगाये गये नाविकों का 22 लाख रुपये का भुगतान आपदा प्रबंध विभाग द्वारा आज तक नहीं किया गया है. नाव के सहारे जीवनयापन करने वाले लगभग 75 नाविकों को लगभग नौ माह बीत जाने के बावजूद भुगतान के लिए विभाग का चक्कर काटना पड़ रहा है. नाविकों का 22,31,000 रुपये नाव का भाड़ा व नाविकों की मजदूरी मद का पैसा आपदा प्रबंधन विभाग को करना है. नाविकों ने विभाग से अविलंब पैसा देने की मांग की है. कई और मदों में भी भुगतान लंबितप्राप्त जानकारी के अनुसार पशु क्षतिपूर्ति मद में 16,400, शीतलहर मद में 10 लाख, वज्रपात से मानव क्षति मद में 4.45 लाख, अग्नि सहायता मद में 11,52,621, केरोसिन मद में 3,09,030 रुपये का भुगतान अभी भी फंसा हुआ है. मानव क्षति का मामला बोरियो, उधवा व बरहेट में घटित हुआ है.” राज्य आपदा विभाग से इस संबंध में कई बार पत्र व्यवहार किया गया है. आपदा मद की राशि की यथाशीघ्र मांग की गयी. लेकिन बकाया लगभग 48,59,051 रुपया अब तक नहीं आया है. इस कारण नाविकों सहित अन्य कई आपदा मद की राशि का भुगतान पीडि़तों को नहीं किया जा सका है. राशि आने पर जल्द ही भुगतान किया जायेगा. ”निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता, साहिबगंज
BREAKING NEWS
ओके…. आपदा में फंसी नाविकों की नैया
-पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान बचाव कार्य में लगाये गये नावों का नहीं हुआ भुगतान प्रतिनिधि, साहिबगंजपिछले वर्ष बाढ़ के दौरान बचाव कार्य में लगाये गये नाविकों का भुगतान नहीं होने से नाविक पैसा के लिए विभागों का चक्कर काटने को मजबूर हैं. गौरतलब हो कि पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान बचाव कार्य में लगाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement