साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के कॉलेज कैंपस बैंक में बीते दिनों दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को मुख्य गेट व कॉलेज कैंपस बैंक के गेट को बंद कर दिया गया. साइड गली से आकर लोग बैंक व कॉलेज के कामकाज निबटा रहें हैं.
छात्रों को साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड में लगाने का निर्देश दिया गया है.जबकि प्राचार्य डॉ सिकनदर यादव व मृदुला सिन्हा के नेतृत्व में गठित 15 सदस्यीय टीम ने कक्षा में जा–जाकर परिचय पत्र की जांच किया. वैसे छात्र–छात्रा जिन्होंने अपना परिचय पत्र नहीं लाया था, उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
और कहा गया कि जो छात्र–छात्रा परिचय पत्र के साथ कॉलेज नहीं आयेंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेंगी. परिचय–पत्र की जांच से कॉलेज में छात्र–छात्राओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. दिन में तीन बार नगर थाना पुलिस गश्ती की जा रही है. ताकि बाहरी शरारती तत्व का प्रवेश न हो सके. जांच क्रम में प्राचार्य के साथ मृदुला सिन्हा, प्रो रंजीत सिंह, नगर थाना के अवर निरीक्षक सीडी तिवारी पुलिस बल के साथ थे.