Advertisement
विकास शुल्क लेने से अभिभावकों में रोष
साहिबगंज : जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विकास शुल्क में वृद्धि किये जाने के विरोध मे सोमवार को दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय के सामने धरना दिया. इसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के प्राचार्य, संयोजक, सह सचिव व अभिभावकों के साथ बैठक की. इस […]
साहिबगंज : जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विकास शुल्क में वृद्धि किये जाने के विरोध मे सोमवार को दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय के सामने धरना दिया. इसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के प्राचार्य, संयोजक, सह सचिव व अभिभावकों के साथ बैठक की.
इस दौरान विद्यालय द्वारा बढ़ाये गये विकास शुल्क की राशि की चार्ट व पूर्व वर्ष की राशि का चार्ट का अध्ययन एसडीओ ने किया. अभिभावक विद्यालय के द्वारा बढाये गये विकास शुल्क की राशि का विरोध कर रहे थे साथ ही विद्यालय के द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाये. एसडीओ श्री देव ने विद्यालय के प्राचार्य व कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि 2014 की तय राशि से 2015 की नयी राशि में अधिक वृद्धि हुई है.
अभिभावकों की बातों को ध्यान में रख कर राशि तय कर प्रशासन को सूचित करें. वहीं अभिभावकों से कहा कि आप लोग बैठक कर तीन महिला व दो पुरुष की जांच सदस्यीय कमेटी का गठन करे, जो विद्यालय प्रबंधन के साथ बैठक कर हर प्रकार की समस्या का समाधान करेगी. इस अवसर पर प्राचार्य मनोज सिंह, संयोजक डॉ विजय कुमार, सह सचिव राजेंद्र पोद्दार, वार्ड पार्षद चेतन भरतिया, भवन दाता, गोपी चौधरी, उदय कुमार सिंह, जयप्रकाश सिन्हा, शैलेंद्र कुमार शर्मा, कैलाश दि वान, चंद्र भान शर्मा, मोनी कुमारी अदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement