28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणोश पूजा आज, तैयारी पूरी

साहिबगंज : शहर में सोमवार गणोश पूजा होगी. इसको लेकर रविवार को बाजार में काफी चहल–पहल रही. चहीं सभी पूजा पंडाल में तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के तिलकधारी कुआं, गोड़ाबाड़ी हटिया, पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, कृष्णानगर, गुल्ली भट्टा, बघवा कुआं, शांतिनगर, कमलटोला, बड़ा पंचगढ़, तालबन्ना, पंचमोड़वा व जिरवाबाड़ी मुहल्ले में प्रतिमा को […]

साहिबगंज : शहर में सोमवार गणोश पूजा होगी. इसको लेकर रविवार को बाजार में काफी चहलपहल रही. चहीं सभी पूजा पंडाल में तैयारी पूरी कर ली गयी है.

शहर के तिलकधारी कुआं, गोड़ाबाड़ी हटिया, पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, कृष्णानगर, गुल्ली भट्टा, बघवा कुआं, शांतिनगर, कमलटोला, बड़ा पंचगढ़, तालबन्ना, पंचमोड़वा जिरवाबाड़ी मुहल्ले में प्रतिमा को स्थापित कर गणपति की पूजा अर्चना की जायेगी. भगत सिंह चौक के निकट नवीन कला मंदिर की ओर से 15 फीट की सखुआ पता की प्रतिमा का निर्माण किया गया है.

गणोश पूजा समिति के कन्हाई पासवान, विक्रम, पिंटू, उत्तम पासवान ने बताया कि इस अवसर पर मेला का आयोजन किया जायेगा. गया है. गोड़ाबाड़ी हटिया गणोश पूजा समिति में चित्रकार श्याम विश्वकर्मा ने बुंदिया से प्रतिमा का निर्माण किया है. पूजा के सफल आयोजन में समिति के जितु सिंह, शैलेश पासवान, शंभु राय, विकास वर्मा, रवि कुमार, राजेश साह, ओम प्रकाश साह सहित कई सदस्य लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें