इंद्रधनुष का दूसरा चरण सात से 15 मई तक चलेगा जिले में 814 स्थानों पर लगाये जायेंगे शिविरनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसबों की सहभागिता से मिशन इंद्रधनुष सफल होगा. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कही. मौका था गुल्लीभट्ठा अलगड़ा चौंक शिव मंदिर के समीप मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के शुभारंभ का. उन्होंने कहा : मिशन को सफल बनाने में सभी वर्ग के लोगों को सहयोग करना होगा. तभी मिशन सफल होगा और हमारे देश के भविष्य यानि बच्चे स्वस्थ रहेंगे. इसके पूर्व डीसी श्री सिंह ने बच्चे को ड्रॉप पिला कर मिशन का शुभारंभ किया. वहीं सीएस डॉ बी मरांडी ने कहा : सात से 15 मई तक मिशन इंद्रधनुष के तहत टीका करण का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले गांवों में शिविर लगाया जायेगा. इसके लिये जिले के 814 स्थानों को विभाग ने चिह्नित किया है. यहां एएनएम द्वारा बच्चों को टीका लगाया जायेगा. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने कहा कि पहले चरण में सेसन प्लान 1078 था. जिसमें 99 प्रतिशत यानि 1071 को टेक ओवर किया गया था. द्वितीय चक्र में 1074 का सेसन प्लान प्राप्त हुआ है. जिसे सबों के सहयोग से शत प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ सिद्धिनाथ, डीटीओ डॉ पीपी पांडे, डीपीएम राजीव कुमार, डीएएम राजकिशोर पोद्दार, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रौशन मिंज, बीपीओ मनोज कुमार, गोपाल कुमार, निरंजन कुमार आदि थे………………………….फोटो नं 7 एसबीजी 1,2 हैं.कैप्सन: गुरूवार को अपनी बात रखते डीसी व अन्यबच्चे को ड्रॉप पिलाते डीसी
सबों की सहभागिता से सफल होगा मिशन इंद्रधनुष
इंद्रधनुष का दूसरा चरण सात से 15 मई तक चलेगा जिले में 814 स्थानों पर लगाये जायेंगे शिविरनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसबों की सहभागिता से मिशन इंद्रधनुष सफल होगा. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कही. मौका था गुल्लीभट्ठा अलगड़ा चौंक शिव मंदिर के समीप मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के शुभारंभ का. उन्होंने कहा : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement