23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो लाख 55 हजार के साथ एक गिरफ्तार

उधवा (साहिबगंज) : उधवा-राधानगर थाना अंतर्गत उत्तर पलाशगाछी पंचायत के साहेबटोला गांव में महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर दो लाख 55 हजार 900 रुपये नकद के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के चांदशहर जिला स्थित रामनगर थाना क्षेत्र में बीते 14 अप्रैल की […]

उधवा (साहिबगंज) : उधवा-राधानगर थाना अंतर्गत उत्तर पलाशगाछी पंचायत के साहेबटोला गांव में महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर दो लाख 55 हजार 900 रुपये नकद के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के चांदशहर जिला स्थित रामनगर थाना क्षेत्र में बीते 14 अप्रैल की रात सोनी ट्रेडर्स मोबाइल शो रूम पर चोरी की घटना घटी थी.

इसमें लगभग 14 लाख रुपये का 144 नया मोबाइल, आठ कैमरा सहित अन्य समान चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. इसको लेकर रामनगर थाना कांड संख्या 99 सी/13 भादवि की धारा 457,380 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

अनुसंधान के क्रम में महाराष्ट्र पुलिस ने कोलोमुद्दीन मोमीन उर्फ कालू गयासुद्दीन मोमीन यादवपुर कलयाचक, पश्चिम बंगाल (मालदा) के एक युवक को गिरफ्तार किया था जिसने पुलिस को बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी साहेबटोला निवासी रहमतउल्ला के द्वारा चोरी की मोबाइल खरीदी गई है. इस निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर रहमतउल्ला को पकड़ा एवं उनके घर से

दो लाख 55 हजार 900 रुपये बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त को बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस ने राजमहल न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में अपने साथ महाराष्ट्र ले गयी. छापेमारी अभियान का नेतृत्व राधानगर थाना प्रभारी द्वारिका राम ने किया. अभियान में थाना सअनि सचिदानंद प्रसाद, महाराष्ट्र पुलिस उपनिरीक्षक आर आर पाल सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें