साहिबगंज : शहर के टाउन हॉल में दस दिवसीय मेले के आठवें दिन हर समानों पर भारी छूट दिया जा रहा है. यूपी हैंडलूम में 50 प्रतिशत तक की छूट है वहीं भदोई के कारपेट पर 20 से 30 प्रतिशत तक की छूट है.
बांस की कला कृतियां लोगों को खूब पसंद आ रही है. अरमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को हुए लकी ड्रा में प्रथम कूपन नंबर- 3392 चपाती मेकर, द्वितीय कूपन नंबर- 3437 बॉडी मसाजर, तृतीय कूपन नंबर -5261 सब्जी काटने तथा चूर्ण करने की मशीन दिया गया.
सारस्वत प्रतियोगिता में सोमवार को चार बजे क्विज प्रतियोगिता सभी के लिए, पांच बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए किया गया है. मेले के सफल संचालन में सुशील कुमार उपाध्याय, संजय कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, अरमान का योगदान सराहनीय रहा.