Advertisement
पागल कुत्ते को ढूंढ़ रही नप
साहिबगंज : एक कुत्ता शहर में आतंक बन गया है. रोज लोगों को घायल कर रहा है. अब तो जिला स्वास्थ्य विभाग भी रेबिज की सुई देने से इनकार करने लगा है. सीएस ने कह दिया यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही अस्पताल में रेबिज की सुई खत्म हो जायेगी. इस कुत्ते ने अब […]
साहिबगंज : एक कुत्ता शहर में आतंक बन गया है. रोज लोगों को घायल कर रहा है. अब तो जिला स्वास्थ्य विभाग भी रेबिज की सुई देने से इनकार करने लगा है. सीएस ने कह दिया यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही अस्पताल में रेबिज की सुई खत्म हो जायेगी. इस कुत्ते ने अब तक 54 लोगों को घायल कर दिया है.
पागल कुत्तों के आतंक से लोग बाजार में घूमना या रात में इधर उधर जाने से डर रहे हैं. खबर है कि शनिवार को भी कुत्ते ने सात लोगों को जख्मी कर दिया है. ऐसे में अब घायलों की संख्या बढ़ कर 54 हो गयी है. पूरे शहर में आवारा पागल कुत्तों का जबरदस्त खौफ है. जहां भी आवारा कुत्ते को लोग देखते हैं इधर उधर भागने लगते हैं. पीड़ित नितिन कुमार ने बताया कि पागल कुत्ता भूरे रंग का है और गर्दन में सफेद निशान हैं.
कुत्तों पर लगाम नहीं : चार दिनों से 54 लोगों को पागल कुत्तों ने काट लिया है. लेकिन इन कुत्तों को शहर से भगाने के लिए नगर पर्षद कुछ नहीं कर रहा है. इन्हें पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
पहले भी इस मामले में कोई पहल नहीं की गयी है.शनिवार को घायल : तीनपहाड़ निवासी सुभाष रविदास उम्र 10 वर्ष, कोदरजन्ना निवासी सुमित कुमार उम्र 9 वर्ष, शाह आलम खान उम्र 10 वर्ष, लोहंडा निवासी अंकिता कुमार उम्र 9 वर्ष, मदन शाही निवासी अजय चौधरी उम्र 40 वर्ष, व समलापुर निवासी नितिन कुमार उम्र 15 वर्ष, जिरवाबाड़ी निवासी अभिषेक कुमार उम्र 16 वर्ष.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement