21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: फिर मारीकुटी पहाड़ पहुंचा हाथी, लोग भयभीत

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज जिले में पिछले 10 दिनों से जंगली हाथियों ने पठारी क्षेत्र के लोगों की नींद हराम कर रखा है. एक सप्ताह के अंदर जंगली हाथियों ने चार लोगों को मार डाला है. दर्जनों घर व विद्यालय भवन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं सोमवार रात एक हाथी ने रात भर मंडरो […]

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज जिले में पिछले 10 दिनों से जंगली हाथियों ने पठारी क्षेत्र के लोगों की नींद हराम कर रखा है. एक सप्ताह के अंदर जंगली हाथियों ने चार लोगों को मार डाला है. दर्जनों घर व विद्यालय भवन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं सोमवार रात एक हाथी ने रात भर मंडरो प्रखंड के अमजोरी गांव सहित आसपास के गांव के लेागों को चैन की नींद सोने नहीं दिया. सुबह होते ही दर्जनों ग्रामीणों ने मशाल, लाठी के सहारे हाथी को गांव से बाहर करने में सफल हुए. वहीं मंगलवार को सुबह से हाथी मंडरों प्रखंड के ही मारीकुटी पहाड़ पर सीमल के पेड़ के पास विचरण कर रहा है. गांव के श्याम सुंदर मालतो ने बताया कि यह जंगली हाथी वहीं है जिसने मारीकुटी गांव निवासी सुकरा पहाडि़या को एक सप्ताह पूर्व 9 अप्रैल को कुचल कर मार दिया था. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी सुशील सोरेन ने बताया कि मारीकुटी व अमजोरी पहाड़ में हाथी के होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई है. लेकिन दुमका से हाथी भगाने के लिये जो टीम साहिबगंज आई थी, वह सोमवार रात दुमका चला गया फिर भी रेंजर व कर्मियों का हाथी को भगाने के लिये गांव भेज दिया गया है और ग्रामीणों के बीच केरोसिन व पटाखा का वितरण करवा दिया. साथ ही कर्मियों को हाथी पर नजर बनाये रखने की बात कही है.———————————-फोटो नं 14 एसबीजी 22,23 हैं.कैप्सन: मंगलवार को भयभीत लोग, हाथी विचरण करते हुए, कई गांव के लोग कर रहे है रतजग्गा, सोमवार की रात में आमजोरी में व मंगलवार की सुबह में मारीकुटी में विचरण कर रहा हाथी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें