Advertisement
बाइक की टक्कर से एक की मौत
बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर हुई सड़क दुर्घटना पतना : बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर पतना चौक के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अठगांवा निवासी अरफान अंसारी 55 पतना प्रखंड मुख्यालय से अपने घर जाने के लिये निकला उसी दरम्यान सड़क पर आ रही मोटरसाइकिल […]
बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर हुई सड़क दुर्घटना
पतना : बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर पतना चौक के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के अठगांवा निवासी अरफान अंसारी 55 पतना प्रखंड मुख्यालय से अपने घर जाने के लिये निकला उसी दरम्यान सड़क पर आ रही मोटरसाइकिल डब्ल्यूबी 58 जी 1993 से उसे टक्कर लग गई और वह वहीं गिर गया.
मोटरसाइकिल सवार गौतम शर्मा व मनीष कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा लाया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी कालीदास मुमरू ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बरहरवा थाना के एसआई अनवर अली मौके पर मौजूद थे.
पांच लाख मुआवजे की मांग
इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम करीब पांच बजे पतना चौक को जाम कर दिया. लोग पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में पांच लाखर रुपये नगद व सरकारी लाभ दिये जाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण समशुल अंसारी, इशहाक अंसारी, बारिक अंसारी, दिनेश गोराई, दुबई हेंब्रम, विमल सोरेन, मो इस्माइल, जामील अंसारी, मो सउद आदि ने बताया कि मृतक परिवार के एक मात्र व्यक्ति थे.
सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिजनों का भरण-पोषण करने के लिये कोई नहीं है. इस स्थिति में जब तक परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिलता है सड़क जाम जारी रहेगा. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड उपप्रमुख जाकिर शेख, झामुमो के पूर्व प्रखंड सचिव रहमान अंसारी, इस्लाम शेख आदि जाम स्थल पर पहुंचे. उपप्रमुख जाकिर शेख ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बूझा कर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रखंड कार्यालय द्वारा पीड़ित परिजनों को चेक मुहैया कराया जा रहा है. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था. मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement