Advertisement
बंद कॉलेज खुलवाने की पहल शुरू
तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुंडली स्थित बीते चार माह से बंद पड़े संत जॉन वर्क मंस इंटर कॉलेज को खुलवाने को लेकर सोमवार को लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ अनिल मुमरू के नेतृत्व में लोयला हॉस्टल परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से राजमहल के एसडीओ […]
तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुंडली स्थित बीते चार माह से बंद पड़े संत जॉन वर्क मंस इंटर कॉलेज को खुलवाने को लेकर सोमवार को लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ अनिल मुमरू के नेतृत्व में लोयला हॉस्टल परिसर में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से राजमहल के एसडीओ विधान चंद्र चौधरी उपस्थित थे. बैठक के दौरान विधायक श्री मुमरू ने कॉलेज प्रबंधन से घटना का विस्तृत जानकारी ली. कहा कि घटना का निष्पक्ष जांच हो. जो भी दोषी होगा उसे कानून कड़ी से कड़ी सजा दें. साथ ही विद्यालय को खुलवाने व छात्रों के पठन-पाठन शुरू करने के लिए कहा. इधर एसडीओ श्री चौधरी ने विद्यालय में पठन-पाठन शुरू करने के लिए कॉलेज प्रबंधन से कही. संस्था के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा. मालूम हो कि बीते 24 नवंबर को कॉलेज की एक छात्र द्वारा कॉलेज के प्राचार्य के विरुद्ध दुराचार का आयोप लगाया गया है.
घटना के बाद राजमहल थाना पुलिस ने प्राचार्य डॉ सुसाई नाईगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल प्राचार्य जेल में बंद है. संस्था के निदेशक फादर डोम ने बताया कि एक महीना के अंदर विद्यालय में पठन-पाठन पूर्व की तरह प्रारंभ कर दी जायेगी. मौके पर कॉलेज के सचिव इग्नसिस लाजार, आनंद मिंज, फादर नोबोर, पौलुस मुमरू, कै लेशिया मुमरू, सलौनी हांसदा, शाहिद रिजवी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement