Advertisement
समय पर हो क्षेत्र का विकास कार्य
पतना : सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के तालझारी पंचायत के लखनपुर गांव में सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद विजय हांसदा ने दीप प्रज्वलित कर किया. जनता दरबार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री हांसदा ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना […]
पतना : सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के तालझारी पंचायत के लखनपुर गांव में सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद विजय हांसदा ने दीप प्रज्वलित कर किया. जनता दरबार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री हांसदा ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत लखनपुर गांव को गोद लेकर क्षेत्र का समुचित विकास करने का मैंने चैलेंज स्वीकार किया है.
यही कारण है कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में सबसे पिछड़ा और दयनीय उक्त गांव को गोद लेकर इसका विकास करने का बेड़ा उठाया है. सांसद निधि के अलावे अतिरिक्त फंड लाकर भी विकास किया जायेगा. उन्होंने मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समय रहते क्षेत्र का विकास करने में वे अपने जिम्मेदारी निभायें. विकास के मामले में किसी प्रकार की राजनीति बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही श्री हांसदा ने प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड कर हाई स्कूल खोले जाने, स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने, गांव में स्वयं सहायता समूह बनाये जाने, नये चापानल लगाये जाने की भी बात कही. कार्यक्रम के दौरान साहिबगंज उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस गांव में समस्या का अंबार है.
स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व सड़क जैसी बुनियादी सुविधा का घोर अभाव है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द गांव में व्याप्त समस्याओं का समाधान कर एक आदर्श ग्राम बनाया जायेगा.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने लखनपुर गांव को आदर्श गांव बनाने को लेकर बताया कि एक माह के अंदर लोगों की सहभागिता के साथ एक प्लान तैयार किया जायेगा व स्वरोजगार, कौशल, विकास, शिक्षा, स्वच्छता,स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में काम कर गांव के एक-एक व्यक्ति का विकास कर एक आदर्श गांव की नींव रखी जायेगी. इस अवसर परएसपी सुनील भाष्कर, डीडीसी मुकुंद दास, एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, बीडीओ मुकेश कुमार, एमओ मंटु चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक राम निवास सिंह, सिविल सजर्न बी0 मरांडी, जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम, रांगा थाना प्रभारी ओक सिंह,चिकित्सा पदाधिकारी पीके संथालिया सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement