बरहरवा : पत्नी के साथ मजाक करने के विरोध में पति ने अपने साढू की हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरहरवा थाना क्षेत्र के ग्रामशील निवासी भागीरथ सरकार की छोटी शाली की शादी कोटालपोखर थानांतर्गत कांगजोल निवासी राजकु मार माल के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुई है.
शादी के बाद से ही राजकुमार माल अपनी पत्नी को जीजा भागीरथ सरकार के साथ अवैध संबंध होने की बात कह कर हमेशा प्रताड़ित किया करता था. घटना के दिन राजकुमार माल और भागीरथ सरकार मनसा पूजा में बरहरवा थाना क्षेत्र के गोरा चांदपुर स्थित अपने ससुराल आये थे.
जहां पूर्व से मौजूद साली के साथ मजाक करते भागीरथ सरकार को उसके साढू राजकुमार माल ने देख लिया. इसके बाद आक्रोशित होकर उन्होंने अपने साढू की हत्या करने की योजना बनायी. देर रात दोनों साढू शराब पीने के बाद जब बड़ा साढू भागीरथ सरकार अपने घर ग्रामशील जाने लगा तो राजकुमार माल ने ससुराल में ही रखे मीट काटने वाले धारदार हथियार को लेकर उनका पीछा किया.
रास्ते में सुनसान जगह पर केंचुआ नाला के समीप मौका पाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या के दौरान हथियार को उसके पेट में ही घोंप कर छोड़ दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी टीएन शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया गया. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे की गिरफ्तारी केलिये छापेमारी की जा रही है.