साहिबगंज. एसकेएमयू दुमका की पिछले दिनों हुई सिंडिकेट की बैठक में साहिबगंज कॉलेज के भूगर्भ शास्त्र में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. भूगर्भ शास्त्र की पढ़ाई चालू कराने के लिए एनएसयूआइ लंबे समय से प्रयासरत थे.
जिसे सिंडिकेट की बैठक में मंजूरी दी गयी. इस बैठक में साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य सिकंदर यादव, बीएस के कॉलेज के प्राचार्य रघुनंदन राम, कुलसचिव पीडी सिंह, कमल भगत आदि भी थे. पीजी की पढ़ाई शुरू होने की घोषणा पर विश्वविद्यालय सचिव अरविंद कुमार यादव, जिला अध्यक्ष एखलाख नदीम, कॉलेज अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, प्रिया कुमारी, डोली कुमारी, जवाहरलाल साह आदि ने कुलपति को बधाई दी है.