महिलाओं ने किया एसी व विद्युत कार्यालय का घेराव
साहिबगंज : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 कुम्हार टोली की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को विद्युत कार्यालय घेराव किया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व जेइ के नहीं रहने से आक्रोशित महिलाओं ने कुरसी की तोड़फोड़ की.
महिलाओं ने बताया कि एक माह से हमलोग अंधेरे में रह रहे है. ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना कई बार विभाग को दी गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
इससे परेशान महिलाएं गुरुवार को विद्युत विभाग कार्यालय से निकलकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में हंगामा किया. महिलाओं ने कार्यालय में घुस कर पदाधिकारियों को ढूंढा, लेकिन पदाधिकारी नहीं मिले. इस पर नाराज महिलाओं ने कार्यालय के सभी लाइट व पंखा बंद कर हंगामा किया. इसके बाद महिलाओं ने पावर हाउस का घेराव किया.