कोटालपोखर : एक दैनिक अखबार के पत्रकार गणेश पांडे पर ट्रक मालिक द्वारा जानलेवा हमला कर बुरी तरह मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पत्रकार गणेश पांडे ने कोटालपोखर थाना में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की देर शाम वे पाकुड़ से अपने घर मयूरकोला लौट रहे थे. इसी बीच विजयपुर […]
कोटालपोखर : एक दैनिक अखबार के पत्रकार गणेश पांडे पर ट्रक मालिक द्वारा जानलेवा हमला कर बुरी तरह मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पत्रकार गणेश पांडे ने कोटालपोखर थाना में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की देर शाम वे पाकुड़ से अपने घर मयूरकोला लौट रहे थे. इसी बीच विजयपुर गांव के समीप साइड मांगने पर ट्रक में सवार ट्रक मालिक संजय साहा ने गाड़ी से उतर कर अपने सहयोगियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा.
साथ ही जान से मारने की नियत से बोल्डर से उनके सिर पर हमला किया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. अपने आवेदन में श्री पांडे ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त लोगों द्वारा उनके पास मौजूद 1600 रुपये नकद, एक घड़ी व कैमरा छिन लिया गया है.
मामले को लेकर कोटालपोखर थाना पुलिस ने मयूरकोला निवासी बामदेव साहा, संजय साहा, लड्डू साहा, साधिन साहा, लाल्टू साहा सहित कुल पांच लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 71 धारा 147, 148, 341, 323, 307, 379 के तहत मामला दर्ज किया है. इधर दूसरे पक्ष की ओर से मयूरकोला निवासी संजय साहा ने भी कोटालपोखर थाना में आवेदन देकर पत्रकार गणेश पांडे व अन्य लोगों पर 25 हजार छिनतई करने व मारपीट करने की शिकायत की है. पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड संख्या 72 धारा 147, 148, 323, 325, 379, 341 के तहत मामला दर्ज किया है.