Advertisement
छात्राओं ने की भूख हड़ताल
विरोध : पतना के कस्तूरबा विद्यालय में मिल रहा है खराब खाना पतना : प्रखंड क्षेत्र के रांगा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार को विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार रात सही खाना नहीं मिलने को लेकर भूख हड़ताल कर दिया. छात्राओं का कहना था कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा शनिवार रात को दोपहर […]
विरोध : पतना के कस्तूरबा विद्यालय में मिल रहा है खराब खाना
पतना : प्रखंड क्षेत्र के रांगा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार को विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार रात सही खाना नहीं मिलने को लेकर भूख हड़ताल कर दिया. छात्राओं का कहना था कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा शनिवार रात को दोपहर के बचे खाना को ही छात्राओं को दिया गया. खाना में दरुगध आ रही थी.
इसको लेकर छात्राओं ने रविवार को भूख हड़ताल कर दिया. सूचना मिलने पर एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक अनीमा सिंह, बीईईओ धीरेंद्र कुमार, विद्यालय पहुंच कर छात्राओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्रएं वार्डेन रेखा कुमारी को हटाने की मांग पर अड़ी रही. एडीपीओ श्री सिन्हा द्वारा आश्वासन दिया गया कि छात्राओं की शिकायत से जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा व वार्डेन को हटाया जायेगा. तब जाकर छात्राओं ने करीब चार बजे खाना खाया. मौके पर प्रखंड प्रमुख गोपाल हांसदा, डीआरपी उषा कुमारी, कोषाध्यक्ष कुंदन कुंवर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेश टुडू सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement