21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक की गलती : अंगरेजी की परीक्षा को बंगला में बदला

– दर्जनों छात्र परीक्षा देने से रहे वंचित- एडमिट कार्ड में ही बदल दिया था विषयनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजझारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा अतिरिक्त विषय में अंगरेजी के जगह पर बंगला विषय कर देने के मामले को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के रेलवे उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने से दर्जनों छात्र छात्राएं वंचित […]

– दर्जनों छात्र परीक्षा देने से रहे वंचित- एडमिट कार्ड में ही बदल दिया था विषयनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजझारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा अतिरिक्त विषय में अंगरेजी के जगह पर बंगला विषय कर देने के मामले को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के रेलवे उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने से दर्जनों छात्र छात्राएं वंचित रह गये. छात्र छात्राओं को परिषद की गलती के कारण परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया. इस बाबत छात्र अंकित भगत, छोटू कुमार, काजल कुमारी, पूनम कुमारी ने बताया कि अतिरिक्त विषय में हिंदी, अंगरेजी व संस्कृत हमलोगों ने भरा था. लेकिन एडमिड कार्ड में अंगरेजी की जगह पर बंगला कर दिया गया, जिसके कारण आज हमलोग परीक्षा नहीं दे सके.क्या कहते हैं डीईओसाहिबगंज डीईओ भेलेरियन तिर्की ने कहा कि छात्र छात्राओं की शिकायत प्राप्त हुआ है. परिषद को लिखा जायेगा. लेकिन जो छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गये हैं, वे 24 फरवरी को बंगला विषय की परीक्षा में शामिल हो जायें, क्योंकि दो विषय में पास करना अनिवार्य है.———————————फोटों नंबर 21 एसबीजी 7,8,9 हैं.कैप्सन: शनिवार को परीक्षा केंद्र पर विरोध जताते छात्र छात्राएंएडमिट कार्डएडमिट कार्ड————————–रेलवे उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर छात्र छात्राओं ने जताया विरोधअतिरिक्त विषय अंगरेजी के जगह पर बंगला विषय कर देने से परीक्षा देने से वंचित हो गये छात्र छात्रा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें