Advertisement
रैमकी के प्रोजेक्ट मैनेजर से रंगदारी मांगने का मामला
साहिबगंज : साहिबगंज-बरहेट एक्सप्रेस रोड निर्माण कंपनी रैमकी के प्रोजेक्ट मैनेजर रामामूर्ति से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की तफ्तीश सुस्त चाल से चल रही है. अबतक पुलिस रंगदारी मांगने वाले की पता लगाने में नाकाम है. हालांकि बोरियो थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रंगदारी मामले को पुलिस नक्सली […]
साहिबगंज : साहिबगंज-बरहेट एक्सप्रेस रोड निर्माण कंपनी रैमकी के प्रोजेक्ट मैनेजर रामामूर्ति से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की तफ्तीश सुस्त चाल से चल रही है. अबतक पुलिस रंगदारी मांगने वाले की पता लगाने में नाकाम है. हालांकि बोरियो थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
रंगदारी मामले को पुलिस नक्सली संगठनों से भी जोड़ कर देख रही है. पुलिस बीते दिनों तीन लोगों को पाकुड़ से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. लेकिन पुलिस को इनलोगों से पूछताछ में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगी है. लिहाजा पुलिस अबतक अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बीते मंगलवार की रात लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जोबोडीह से रामाशीला टुडू, छुतार टुडू व जोन मुमरू को हिरासत में लेकर जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस में काफी देर तक पूछताछ की गयी. प्रभारी एसपी शशिभूषण ने कहा कि रंगदारी मांगने के मामले की जांच पुलिस कर रही है. जल्द ही रंगदारी मांगने वाले अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement