– अमित सिंह –
साहिबगंज : गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लगातार जलस्तर बढ़ने से सदर प्रखंड के हर प्रसाद पंचायत अंतर्गत दर्जनों दियारा क्षेत्र के 500 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे लोग पलायन को मजबूर हैं.
जलस्तर में प्रतिदिन नौ से 12 सेमी वृद्धि हो रही है. आशंका जतायी जा रही है अगले 10 दिनों में तक ऐसे ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि होती रही, तो जिले का दियारा क्षेत्र गंगा में समा जायेगा.
रामपुर दुर्गा स्थान के पीड़ित सत्यनारायण सिंह ने बताया कि दुर्गा स्थान व काली स्थान के लगभग 200 घर तो एक माह पूर्व ही गंगा कटाव की जद में आ गया है. वर्तमान में रामपुर दुर्गा स्थान के 250 घर, टोपरा के 75 घर, रामपुर नया टोला के 150 तथा गरम टोला के 25 घरों में दो से तीन फीट तक बाढ़ का पानी घुस गया है.
लोग अपने सामान को बांस से बने मचान पर रख कर व मचान पर ही रह रहे हैं. वहीं मवेशियों को ऊंचे स्थान पर रखा गया है. मंगलवार को दियारा क्षेत्र से नाव पर अपने परिवार के साथ दर्जनों परिवार साहिबगंज पहुंचे. बाढ़ पीड़ितों ने अपना दर्द प्रभात खबर के साथ बांटा.