Advertisement
बीडीओ के निरीक्षण में कई विद्यालय मिले बंद
तालझारी : बीडीओ मो शफीक आलम ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्र म में कई विद्यालयों को बंद पाया. बीडीओ मो आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शामपुर खुला पाया. स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर 22 जनवरी 2015 की तिथि लिखी हुई थी. […]
तालझारी : बीडीओ मो शफीक आलम ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्र म में कई विद्यालयों को बंद पाया. बीडीओ मो आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शामपुर खुला पाया. स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर 22 जनवरी 2015 की तिथि लिखी हुई थी.
स्कूल तो खुला था परंतु शिक्षक गायब पाये गये. वहीं स्कूल में बच्चों की संख्या भी काफी कम थी. जहां एक बीएलओ अपना काम कर रहे थे. कुछ देर में शिक्षक के आने पर उनसे उपस्थिति पंजी मांगी गयी. शिक्षक उपस्थिति पंजी लाने के बहाने गया तो वो वापस नहीं आया. वहीं प्राथमिक विद्यालय बागा पहाड़, प्रा वि बास्को पहाड़ भी बंद पाया गया. बास्को पहाड़ के ग्राम प्रधान रेवता पहाड़िया व ग्रामिणों ने बताया कि पहाड़ में स्कूल हमेशा बंद ही रहती है. 15 अगस्त व 26 जनवरी को शिक्षक आते है. अन्य दिन विद्यालय बंद रहता है. मो आलम ने बताया कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement