Advertisement
कोलकाता से साहिबगंज पहुंचा नया स्टीमर
साहिबगंज : साहिबगंज से बिहार के मनिहारी गिट्टी लोड ट्रक को गंगा पार कराने के लिए कोलकाता से साहिबगंज एक नया स्टीमर पहुंचा है. जल्द ही इसे बिजली घाट से ही चलाने की योजना है. सूत्रों के अनुसार पत्थर व्यवसायी दाहू यादव ने स्टीमर को मंगाया है. मंगलवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने […]
साहिबगंज : साहिबगंज से बिहार के मनिहारी गिट्टी लोड ट्रक को गंगा पार कराने के लिए कोलकाता से साहिबगंज एक नया स्टीमर पहुंचा है. जल्द ही इसे बिजली घाट से ही चलाने की योजना है. सूत्रों के अनुसार पत्थर व्यवसायी दाहू यादव ने स्टीमर को मंगाया है. मंगलवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद स्टीमर का उदघाटन किया गया. स्टीमर में करीब 15 ट्रक को एक पार में गंगा पार कराया जा सकेगा.
नहीं लिया गया है घाट को लीज पर
पत्थर व्यवसायी द्वारा तो मंगा लिया गया है. लेकिन अबतक जिला प्रशासन से गंगा घाट लीज पर नहीं लिया गया है. लिहाजा अब पत्थर व्यवसायी के बीच स्टीमर का परिचालन कराने को लेकर संशय बना हुआ है.
क्या कहते हैं एसी
नये स्टीमर के गंगा घाट के बिना लीज पर नहीं लिए जाने से सरकार को राजस्व का नुकसान निश्चित रूप से होगा. अपर समाहर्ता निरंजन कुमार ने बताया कि नए स्टीमर परिचालन कराने से पहले घाट को लीज लेना अति-आवश्यक है. लीज नहीं लिये जाने पर परिचालन पूरी तरह से अवैध होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement