साहिबगंज: कुष्ठ लाइलाज बीमारी नहीं है. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुराने सदर अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में लोगों को जागरूक करना है. यह बीमारी छुआछूत की नहीं है. लोगों को आगे आकर इस पर कार्य करना है.
इससे लोगों को इस बीमारी के निदान की जानकारी मिल सके. इस वसर पर जिला यक्ष्मा निवारण पदाधिकारी डॉ पीपी पांडे, जिला मलेरिया निवारण पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह, अजीत कुमार, दीपेंद्र कुमार, शशि कुमार, ललित कुमार आदि थे. बच्चों ने निकाली कुष्ठ उन्मूलन रैली साहिबगंज . राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पुराने सदर अस्पताल परिसर से राज्य कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ जागरूकता रैली सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी के नेतृत्व में निकाली गई. रैली पुराने अस्पताल से निकल कर बाटा रोड होते हुए गांधी चौक पहुची. यहां सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी, डॉ पीपी पांडे, डॉ विजय हांसदा ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रैली मे शामिल बच्चे कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं, कुष्ठ छुआछूत की बीमारी नहीं आदि नारे लगा रहे थे.