तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेतुलिया पंचायत के हाथीगढ़ में चार दिन पूर्व आठ वर्षीय साजन कुमार सोनी की हत्या मामले में बुधवार देर शाम राजमहल डीएसपी ए विजय कुजूर ने घटनास्थल की जांच की.
इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों द्वारा जताये गये संदेह के आधार पर लोपिका देवी व उसके पति लक्ष्मण मंडल के घर की जांच की. श्री कुजूर ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. मौके पर एसआइ इंद्रदेव प्रसाद, तीनपहाड़ पिकेट प्रभारी अजय राम उपस्थित थे. इधर, समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक के पिता रामदुलार स्वर्णकार व एक अन्य अरुण शर्मा से पूछताछ कर रही थी.
घर के लिए हुई हत्या !
मृतक के बड़े भाई रामप्रसाद सोनी ने बताया कि घटना के एक सप्ताह पूर्व लोपिका देवी ने मेरे पिता रामदुलार स्वर्णकार को बताया था कि तुम अपना घर मेरे नाम कर दो, नहीं तो तुम्हारे तीनों पुत्र की एक–एक कर हत्या हो जायेगी. रामप्रसाद की मां अनिता देवी ने भी चार दिन पहले यह बात बतायी थी.
इस आरोप को इस कारण भी बल मिल रहा है, क्योंकि लोपिका के भाई दीपला मंडल के घर के पीछे पहाड़ी नाला में साजन का शव मिला था. ग्रामीणों को आशंका है कि लोपिका अपने तंत्र साधना के लिए बच्चे की हत्या की है.
मृतक के पिता रामदुलार स्वर्णकार ने डीएसपी के समक्ष आरोप लगाया है कि मेरे छोटे पुत्र साजन की हत्या के पीछे लोपिका का हाथ है. उसके मोबाइल नंबर 9572598209 में फोन करने पर मोबाइल बंद आ रहा है.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी ए विजय कुजूर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. घटना के सभी बिंदु पर जांच की जा रही है.