Advertisement
हिंसक झड़प में एक की मौत
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिम प्राणपुर पंचायत स्थित नूर हक टोला में जमीन विवाद को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्षों में हुई जम कर मारपीट मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार नूर […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिम प्राणपुर पंचायत स्थित नूर हक टोला में जमीन विवाद को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्षों में हुई जम कर मारपीट मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये.
जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार नूर हक टोला निवासी हनीफ शेख ने कई वर्षो पूर्व 10 कट्ठा जमीन शेख फरीद को बेचा था जिसको वह जोत-बसर कर खा रहा था.
बीते कई दिनों से हनीफ शेख ने बेचे गये जमीन को छोड़ दूसरे जगह की जमीन पर जोत-बसर करने की बात शेख फरीद को कह रहे थे, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. सोमवार के सुबह इसी बात को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें असराफुल शेख 32 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि असगर अली 23 वर्ष, शेख फरीद 55 वर्ष, मुस्तफा शेख 40 वर्ष, सुल्तान शेख 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर राधानगर थाना प्रभारी निलेश कुमार ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की एवं मृतक को पोस्टमार्टम हेतु तथा घायलों के इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेजा.
घटना को लेकर पुलिस द्वारा चार लोगों सनाउल शेख, वसीम शेख, शेख फरीद व असगर अली को गिरफ्तार किया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement