21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….फैलने लगी तिलकुट की सोंधी खुशबू

– गया व भागलपुर के तिलकुट की मांग अधिक- चौक-चौराहों पर सजी दुकानें संवाददाता, साहिबगंजमकर संक्रांति को लेकर बाजार से तिलकुट की सोंधी खुशबू आनी शुरू हो गयी है. जगह-जगह छोटी-बड़ी दुकानें लग गयी है. जहां अभी से ही लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रांति पर दूध का कारोबार […]

– गया व भागलपुर के तिलकुट की मांग अधिक- चौक-चौराहों पर सजी दुकानें संवाददाता, साहिबगंजमकर संक्रांति को लेकर बाजार से तिलकुट की सोंधी खुशबू आनी शुरू हो गयी है. जगह-जगह छोटी-बड़ी दुकानें लग गयी है. जहां अभी से ही लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रांति पर दूध का कारोबार लगभग पांच लाख तक होगा. इसके अलावे चूड़ा, दही, गुड़ की बिक्री भी जमकर होने वाली है. तिलकुट का खासा महत्व: संक्रांति में तिल का सबसे अधिक महत्व है. जिसकी आपूर्ति के लिए गया व भागलपुर से रेडिमेड तिलकुट आता है. कुछ व्यवसायी गया से कारीगर भी बुलाते हैं. पर्व को लेकर सजी दुकान: मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा, गुड, तिलवा, लाई, तिलकुट, मसका, घीवर की कई दुकानें भी सज गयी है. शहर के स्टेशन रोड, चौक बाजार, पटेल चौक समेत अन्य चौक-चौराहा पर छोटी-बड़ी दुकान लगी है. तिलकुट की कीमततिलकुट प्रति किलोसामान्य तिलकुट 140-160 रुपयेखोआ तिलकुट 200-220 रुपयेबादाम तिलकुट 190-200 रुपयेमक्का तिलकुट 100-110 रुपयेगुड़ 80-100 रुपयेमस्का 100-110 रुपयेकतरनी चूड़ा 30-35 रुपयेपत्ती चूड़ा 20-22 रुपयेमोटा चूड़ा 18-20 रुपयेकाला तिल 60-80 रुपयेसादा तिल 110-130 रुपयेगुड़ लाई 38 रुपयेगुड़ फ्रेश लाई 40 रुपयेखानेवाला गुड़ 40-45 रुपयेभूंजा चूड़ा 30 रुपयेचूड़ा लाई 80-90 रुपयेमूढ़ी लाई 80-90 रुपये………………………………. फफोटो न0ं 12 एसबीजी6 हैकैप्सन- सजी चूड़ा की दुकानें सजी तिलकुट की दुकानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें