साहिबगंज : गंगा प्रसाद पूरब के मुखिया संतोष कुमार गोंड ने शुक्रवार को पंचायत के वार्ड बिखंडीकरण में पंचायत सचिव द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर बीडीओ मिथिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा. सौंपे पत्र में उन्होंने कहा है कि जनसंख्या के आधार पर वार्ड का विखंडीकरण होना है.
गंगा प्रसाद पूरब में कुल 11 वार्ड है लेकिन एक वार्ड बढ़कर 12 वार्ड किया गया, लेकिन जनसंख्या के आधार पर जो वार्ड बंटवारा की सूची निकाली गई है. इस सूची में कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी है. सीमांकन सचिव द्वारा गलत टेबुल वर्क से किया गया है. उन्होंने पुन: वार्ड की स्थल जांच कर सचिव द्वारा वार्ड की विखंडीकरण कर सूची प्रकाशित करने की मांग की है.