साहिबगंज : शहर के संत जेवियर्स स्कूल के सामने रहने वाले 55 वर्षीय वृद्ध जनार्धन साह की मौत रविवार को सुबह लगभग 5:30 बजे गंगा के किनारे हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र व पुत्री घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया.
नगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी चंद्रदेव तिवारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. मृतक की पुत्री बबीता कुमारी ने बताया कि उनके पिता हृदय रोग से ग्रसित थे. उनका इलाज चल रहा था. वे संत जेवियर्स स्कूल के पास चॉकलेट व बिस्कुट की छोटी दुकान खोले हुए थे. इसी से पूरे परिवार का भरण–पोषण होता था.
जनार्धन की मृत्यु से उनकी पुत्री बबीता कुमारी (16 वर्ष), अनिता कुमारी (14 वर्ष) व पुत्र आर्यन (19 वर्ष) के सिर से पिता का साया उठ गया. पुत्री बबीता ने बताया कि उनकी मां का निधन पहले ही हो चुका है. बबीता संत जेवियर्स स्कूल में कक्षा नौ में तथा छोटी बहन अनिता राजस्थान इंटर विद्यालय मे आइए में पढ़ रही है.