कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं. खेतों में पड़े बिचड़े सूखने लगे है. किसानों की जमा पूंजी इस बार दाव पर लग गयी है. बारिश की आस में किसान आसमान की ओर निगाहे लगाये हुए हैं.
जब आसमान में बादल छाते हैं व बूंदा–बांदी होकर रूक जाती है तो किसानों के चेहरे पर मायूसी छा जाती है.
इस बार वर्षा की स्थिति काफी दयनीय है. किसान अहादाक हुसैन, शेर अली, नजरूल शेख, अनंत तिवारी आदि का कहना है कि जुलाई माह चल रहा है. खेतों में बिचड़े पानी के अभाव में खराब हो रहे हैं. अगर कृषि विभाग द्वारा जल्द कोई पहल नहीं किया जाता है तो हम लोग बरबाद हो जायेंगे. प्रखंड क्षेत्रों में ज्यादातर लोग कृषि पर ही आधारित हैं.
क्या कहते हैं बीइओ
प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुलाब सिंह का कहना है कि वर्षा नहीं होना चिंता का विषय है. फीर भी कृषि विभाग किसानों के हित में सकारात्मक पहल करेगी.