साहिबगंज : विधानसभा चुनाव 2014 के लिए मंगलवार को मतगणना है. साहिबगंज महाविद्यालय में बने वज्रगृह बनाया गया है. सोमवार को सामान्य प्रेक्षक डॉ अनवारुद्दीन चौधरी, डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने अपने टीम के साथ निरीक्षण किया. विधानसभावार बने मतगणना हॉल में विद्युत व पंखा की व्यवस्था करने एवं पानी तथा सूचना केंद्र को मजबूत करने की बात कही.
पदाधिकारीगण ने सभी केंद्रों व रखे गये इवीएम केंद्र का भी निरीक्षण किया. सुबह सात बजे पार्टी प्रत्याशी व उनके एजेंट के बीच इवीएम को वज्रगृह में लगे सील को खोल कर लाया जायेगा. मौके पर डीडीसी मुकुंद दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील शर्मा, एसी निरंजन कुमार, एसडीओ जितेंद्र देव, डीएसपी शशिभूषण सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.