राजमहल : एसडीओ गोपालजी तिवारी के नेतृत्व में रविवार के अहले सुबह राजमहल उपकारा में छापेमारी की गयी. इस दौरान एक मोबाइल, दो सीम सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं.
छापेमारी में डीएसपी विजय ए कुजूर, इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, राजमहल थाना प्रभारी राजीव रंजन, राधानगर थाना प्रभारी द्वारिका राम, उप कारापाल डीएन राम सहित अन्य उपस्थित थे.
मोबाइल होने की थी गुप्त सूचना
एसडीओ श्री तिवारी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद कैदी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. छापेमारी में कैदी राजू मंडल के पास से एक मोबाइल, दिवाकर मंडल के पास से दो सीम, मो हाकिम के पास से दो मोबाइल का बैटरी तथा सच्चू के पास से एक मोबाइल का चाजर्र बरामद हुआ है.
कुख्यात प्रभाकर का भाई है दिवाकर
कैदी दिवाकर मंडल क्षेत्र के पीके मंडल गिरोह के मुख्य सदस्य कुख्यात प्रभाकर मंडल का भाई है. दिवाकर वर्तमान मे संजय भुवानिया अपहरण कांड में जेल में बंद है. इससे पूर्व भी वह परमानंद मंडल व नंदन मंडल हत्याकांड में जेल जा चुका है.
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
कैदी दिवाकर मंडल के पास से दो सिम के बरामद होने से पुलिस हरकत में आ गयी है. इस सीम में किसका नंबर है और वह किससे बात करत था, पुलिस जब्त सीम का कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है.