गंगा कटाव निरोधक कार्य पर रणनीति तैयार, प्रशासन ने तेज की गतिविधि
साहिबगंज : बाढ़ व कटाव से निबटने के लिए प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इस बाबत विकास भवन सभागार में गुरुवार को आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ए मुथू कुमार ने की. मौके पर उन्होंने राहत व बचाव कार्य के लिए अधिक से अधिक नावों का अधिग्रहण करने की बात कही.
साथ ही दियारा में फंसे लोगों को निकालने, उनके आश्रय, भोजन, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य, शिक्षा की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया. उन्होंने कटाव निरोधक कार्यो में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.
कहां कितने शिविर
बाढ़ पीड़ितों के आश्रय के लिए साहिबगंज में 12, उधवा में 14, राजमहल में 12, तालझारी में तीन शिविर का चयन किया गया है. एसी त्रिवेणी कुमार ने बीडीओ को अतिरिक्त शिविर का चयन करने का भी निर्देश दिया.