नगर पर्षद द्वारा हुए बंदोवस्ती का किया विरोध
साहिबगंज : नगर पर्षद द्वारा डाक बंदोबस्ती का शहर के रिक्शा चालकों ने बुधवार को विरोध किया. बुधवार को एक भी रिक्शा व ठेला नहीं चला. मौके पर रैली का भी आयोजन किया जो पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल, कॉलेज रोड, सुभाष चंद्र बोस स्मारक चौक होते हुये समाहरणालय पहुंची. इसमें सैकड़ों की संख्या में रिक्शा व ठेला चालक मौजूद थे.
एक शिष्ट मंडल अपर समाहर्ता त्रिवेणी कुमार से मिला और उन्हें नगर पर्षद द्वारा की गयी बंदोबस्ती को रद्द करने, नप द्वारा लाइसेंस व पहचान पत्र निर्गत करने, नगर पर्षद द्वारा टैक्स लेने, ठेला व रिक्शा का भाड़ा निर्धारित कर शहर के विभिन्न जगहों पर सूची बोर्ड लगाने से संबंधित मांग पत्र सौंपा.