19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप प्रेस क्लब के लिये उपलब्ध करायेगा भवन

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यशाला में डीसी ने कहा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव के बाद नगर पर्षद द्वारा पूर्वी रेलवे फाटक स्थित नप भवन को प्रेस क्लब के लिये उपलब्ध करायेंगे. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने रविवार को विकास भवन में प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि प्रेस की […]

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यशाला में डीसी ने कहा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव के बाद नगर पर्षद द्वारा पूर्वी रेलवे फाटक स्थित नप भवन को प्रेस क्लब के लिये उपलब्ध करायेंगे. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने रविवार को विकास भवन में प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि प्रेस की भूमिका अहम होती है. प्रेस का काम बहुत कठिन होता है फिर भी पत्रकार बंधु परिश्रम कर सामाचार को संकलन कर खबर को प्रकाशित करते हैं. वहीं एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि आजादी के बाद देश को स्वतंत्र हुआ. लोगों को मताधिकार व मीडिया को स्वतंत्र रूप से खबर प्रकाशित करने की आजादी मिली. साहिबगंज के मीडिया कर्मी सहयोग की भावना से कार्य करते हैं, जो अच्छा कार्य है. डीडीसी मुकुंद दास ने कहा कि जिले के मीडिया कर्मी ईमानदारी से कार्य तो करते है. साथ ही जनता के हित का ख्याल रख कर खबर प्रकाशित करते हैं. कार्यशाला को पत्रकार रवि मिश्रा, सुनील ठाकुर, धन्नंजय मिश्रा, बद्री नारायण पांडे, शिव शंकर निराला, मुमताज नुमानी, सच्चिदानंद मिश्रा, रामजन्म मिश्रा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन सुरेश निर्मल ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन, नप अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड ने किया. मौके पर डीपीआरओ रामनिवास सिंह, एसी निरंजन कुमार, डीएफओ सुशील सोरेन, डीएसइ सुरेंद्र पांडे, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुनील शर्मा अमित सिंह, रबनवाज आलम, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, अरविंद ठाकुर, तौकीर राज, अमित राज सिंह, डाबर इमरान आदि थे…………….फोटों नं 16 एसबीजी 2,3 हैं.कैप्सन: रविवार को कार्यशाला में मंचासिन डीसी, एसपी व अन्य उपस्थित पत्रकारगण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें