साहिबगंज : सदर प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर साह ने बुधवार को चासा टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया . निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे. प्राथमिक विद्यालय के तीन पारा शिक्षकों में सिर्फ पंचानंद मंडल उपस्थित थे.
जबकि दो पारा शिक्षक वंदना देवी व मो जमशेद अली अनुपस्थित थे. बीइइओ श्री साह ने बताया कि उक्त विद्यालय में 103 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन निरीक्षण के क्रम में एक भी बच्चे विद्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये. बीइइओ ने अनुपस्थित दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है.