19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में फंसे हैं साहिबगंज के 62 मजदूर, 24 लापता

साहिबगंज : जम्मू-कश्मीर में आयी बाढ़ से मची तबाही में साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड के तीन घरिया टोला, मंसूर टोला, दक्षिण मखमलपुर, सरपंच टोला के करीब 100 मजदूर फंसे हैं. इसमें से 24 मजदूरों का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है. वहीं 62 मजदूर एक पहाड़ी क्षेत्र में भाग कर दो दिनों से […]

साहिबगंज : जम्मू-कश्मीर में आयी बाढ़ से मची तबाही में साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड के तीन घरिया टोला, मंसूर टोला, दक्षिण मखमलपुर, सरपंच टोला के करीब 100 मजदूर फंसे हैं. इसमें से 24 मजदूरों का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है.

वहीं 62 मजदूर एक पहाड़ी क्षेत्र में भाग कर दो दिनों से रह रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीसी ए मुथू कुमार के निर्देश पर सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी लालधर राय, अजय शंकर चौधरी, राजेंद्र साह, सुशील मरांडी, सुखदेव राव आदि ने मंगलवार को लापता व फंसे मजदूरों के परिजनों से मिल कर सूची तैयार की.

लापता व फंसे मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस बाबत फरीदा खातुन ने बतायी कि छह माह पूर्व उसका बेटा गांव के युवकों के साथ मजदूरी करने के लिये कश्मीर गया था. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. सभी साथी का भी मोबाइल स्वीच ऑफ है. अल्लाह हमारे पुत्र व सभी मजदूरों की रक्षा करे. यह कहती हुए वह रो पड़ी. वहीं 15 दिन पूर्व कश्मीर के सीरम्मा से कार्य कर अपने घर लौटे मो खालिक ने बताया कि तीन घरिया के 24 मजदूर जो सीरम्मा में रहते थे, सभी लापता हैं.

किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. सभी का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है. जबकि अन्य जगहों पर फंसे एक दो मजदूरों से संपर्क हुआ तो उनलोगों ने बताया कि हमलोग जहां रहते थे वह इलाका पूरा जलमगA हो गया है. हमलोग ऊंचे पहाड़ की ओर चढ़ गये हैं. वहीं अपने पुत्र-पति के सकुशल वापसी के लिये पुरुष व महिला सभी अल्लाह व ईश्वर से दुआ कर रहे हैं. वहीं कई घरों में पिछले दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है. चारों टोला में सन्नाटा पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें