27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में अपराधी बेखौफ

पुलिस के प्रयासों के बावजूद जिले में नहीं थम रहा अपराध साहिबगंज/राजमहल : नगर थाना क्षेत्र के साहिबगंज महाविद्याल के अंदर व मुख्य गेट पर 6-7 की संख्या में हथियार से लैस लुटेरों ने बीती रात 12 बजे से दो बजे तक जमकर यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की. लुटेरे यात्रियों को रिक्शा सहित […]

पुलिस के प्रयासों के बावजूद जिले में नहीं थम रहा अपराध

साहिबगंज/राजमहल : नगर थाना क्षेत्र के साहिबगंज महाविद्याल के अंदर व मुख्य गेट पर 6-7 की संख्या में हथियार से लैस लुटेरों ने बीती रात 12 बजे से दो बजे तक जमकर यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की. लुटेरे यात्रियों को रिक्शा सहित कॉलेज परिसर में घुसा कर हाथ पैर बांध कर रुपया, पैसा, मोबाइल, घड़ी, लेकर बंधा छोड़ देता और फिर दूसरे को लूटने के लिए सड़क पर निकल जाते.

इस संबंध में लुट कांड के शिकार हुये देवघर जा रहे कांवरिया गैस गोदाम निवासी सावित्री मोसोमात व उनके पुत्र विकास पासवान ने बताया कि बीती रात कॉलेज के गेट के सामने हथियार से लैस चार नकाबपोश ने रिक्शा चालक को कॉलेज के अंदर रिक्शा घुसाने की बात कहा तो डर के मारे रिक्शा चालक ने रिक्शा को कॉलेज के अंदर घुसा दिया. जहां पहले से ही तीन युवक हथियार लेकर थे.

एक व्यक्ति का हाथ बंधा था. उन लोगो ने मेरा कान का बाली मेरे पुत्र विकास का एक हजार रुपया नकद व रिक्शा चालक का एक सौ रुपया ले लिया. हालांकि कान की बाली उसने वापस कर दी क्योंकि महिला ने लुटेरों से कह दिया जिसे सोना समझ रहे हो वह गिल्लट है.

लुटेरों ने उन्हें वापस कर दिया. इधर दोंनो के आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह ने कहा कि अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें