बरहरवा/पतना : रांगा थाना क्षेत्र के केसरो गांव के समीप एक 25 वर्षीय शादी-शुदा महिला का अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर रांगा थाना प्रभारी अशोक प्रसाद सिंह ने बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर केसरो गांव के आगे मोड़ के समीप महिला के शव को बरामद किया. पुलिस के मुताबिक, महिला का चेहरा पत्थर से बूरी तरह कुचल दिया गया है.
शव के पास से एक थैला बरामद
शव के पास से पुलिस ने दो बैग व पुरुष का एक जोड़ा चप्पल बरामद किया है. जब्त किये गये बैग से पुलिस को कुछ सेवई के पैकेट, एक बुर्का, सलवार सूट व पुरुष के कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं.
वहीं पुलिस को एक थैले से एक तसवीर भी बरामद हुई है जिसे देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पति-पत्नी व दो बच्चे की संयुक्त तसवीर है. पुलिस इस बिंदु पर शव की पहचान को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
इसके अलावा पुलिस को बरामद बैग से दिल्ली-वर्धमान व वर्धमान-दिल्ली का पुराना टिकट व 27 जुलाई का दिल्ली का एक प्लेटफॉर्म टिकट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले को लेकर रांगा थाना में कांड संख्या 30/14 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये राजमहल भेज दिया. हत्या के इस मामले को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि घटना में कई साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर जल्द ही मामला सुलझा लिया जायेगा.