साहिबगंज : रांची पुलिस बल में तैनात साहिबगंज जिला मुख्यालय के अंजुमन नगर निवासी स्वर्गीय हसन के 30 वर्षीय पुत्र हिमायु सैय्यद गोली बारी में गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिनका इलाज रांची में चल रहा है. घायल के भाई मो चांद ने दूरभाष पर बताया कि बैरक में ही बीती रात जवानों के बीच कहा सुनी हुई और गोलीबारी हो गयी. हिमायु अभी कोमा में है.