साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया की महिला के बैंक खाता से फर्जी तरीके से 51 हजार रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने बताया कि उसका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक हैं.
गुरुवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. सामने वाले ने अपने को बैक का अधिकारी बताया और कहा कि आपका एटीएम दो दिनों में बदल जायेगा. इसके लिये आपको नया पीन नंबर दिया जा रहा है. इसके बाद पुराना पीन नंबर व कोड मांगा. बैंक का फोन समझ कर पीन दे दिया. इसके कुछ देर बाद बैंक खाता से 51 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. पीएनबी के शाखा प्रबंधक जगनमय मिश्र ने बताया कि सभी लोग दूरभाष पर किसी भी व्यक्ति को पिन या कोड नंबर नहीं दें. जरूरत है तो स्थानीय बैक से संपर्क करें.