24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार गरीब विरोधी

भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा बरहेट : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार गरीब विरोधी है. इस कारण राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. श्री मुंडा सोमवार को हूल दिवस के अवसर पर अमर शहीद सिदो […]

भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा

बरहेट : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार गरीब विरोधी है. इस कारण राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. श्री मुंडा सोमवार को हूल दिवस के अवसर पर अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. मौके पर उन्होंने अमर शहीद के वंशज से भी मुलाकात की.

भाजपा की ओर से भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को श्री मुंडा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भोगनाडीह की धरती वीर शहीदों की धरती है. इतिहासकारों द्वारा अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ प्रथम विद्रोह 1857 ई0 के विद्रोह को ठहराया गया है. लेकिन ऐसा नहीं है.इससे पूर्व भी 1855 ई0 में ही वीर शहीद सिदो-कान्हू के नेतृत्व में अंगरेजों व महाजनी प्रथा के खिलाफ बिगुल फूंकने का काम किया गया था. कहा कि अंगरेजी हुकूमत व महाजनी प्रथा से मुक्ति दिलाने के लिए वीर शहीद सिदो-कान्हू के नेतृत्व में जिस तरह से इस धरती पर आंदोलन कारियों ने अपना खून बहाया है उसे हम सभी को एकजुट होकर व्यर्थ जाने नहीं देना है.

उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में किये गये राज्य हित में काम को गिनाया. कहा : गरीब व असहाय लोगों के लिए दाल-भात योजना, लक्ष्मी लाडली योजना जैसे महत्वपूर्ण योजना को चलाने का काम किया था. आज इसे भी हेमंत सरकार ने बंद करा दिया है. जिस तरह से राज्य में बिचौलियों की गतिविधि चरम सीमा पर है उसे रोक ने की जरूरत है. इतना ही नहीं सरकार के नेतृत्व में राज्य के मुख्यालय रांची में बिचौलियों द्वारा जमीनों की दलाली की जा रही है. यह राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है. सभा में मौजूद जनसमूह से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हूल दिवस के मौके पर गरीब विरोधी ताकतों को राज्य से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें और आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा को बहुमत दिलाने का काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें