साहिबगंज : शहर के मछुआ सोसाइटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दी झारखंड इस्टर्न गंजेटिक फिशरमेंस कॉपरेटिव सोसाइटी के आठ पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगी. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजू रजक ने बताया कि सभापति के एक पद के लिए दो, उपसभापति के एक पद के चार, मंत्री के एक पद के लिए तीन, निदेशक के चार पद के लिए 24, प्रतिनिधि के एक पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.
जिनके तहत कुल 36 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आठ पदों के लिए 1116 मतदाता मंगलवार को अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न् का वितरण कर दिया गया है.