साहिबगंज : दो जून से अपने घर से लापता नार्थ कॉलोनी निवासी महेश राम के पुत्र भारत भूषण को बुधवार को पुलिस ने पूछताछ कर परिजनों को सौंप दिया. भारत भूषण बुधवार की सुबह वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज पहुंचा. नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह ने भारत भूषण से पूछताछ की और उसे पिता महेश राम को सौंप दिया.
साथ उसके मित्र राजू कुमार को पुलिस ने छोड़ दिया. नगर थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि भारत भूषण अपने दोस्त राजू के साथ बाराहाट गया था. घर जल्दी लौटने के कारण वे ट्रेकर से पिरपैंती आ गया था. ट्रेन पर साहिबगंज के लिये चढ़ा, लेकिन उसे नींद आ गया और वह पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट चला गया था. भारत भूषण के घर लौटने पर पुलिस व परिजन ने राहत की सांस ली है.