साहिबगंज : जिला प्रशासन व जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस लाइन मैदान से सिदो कान्हू स्टेडियम तक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया.
इस दौरान जिले के अधिकारियों व युवाओं ने दौड़ लगा कर एकजुटता का संदेश दिया. इसमें डीसी संदीप सिंह, एसी अनमोल सिंह, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ महतो, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, जिला नजारत उपसमाहर्ता संजय कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम, जिला जनसंपर्क सह खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर, जिला खनन पदाधिकारी विभूति प्रसाद ने दौड़ पूरी की. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सह कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग कोच मो बेलाल, जिला फुटबॉल संघ के सचिव चंदेश्वर प्र सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, सार्जेंट यशवंत लकड़ा, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी रामानुज वर्मा, जिला ओलिंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज आदि थे.