बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पावर सब स्टेशन में 10 मेगावाट का ट्रांसफाॅर्मर विधायक आलमगीर आलम के प्रयास से सोमवार को लगाया गया. विधायक ने बताया कि बरहरवा बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति और पथरिया पावर सब स्टेशन में 10 मेगावाट का ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाने का मामला झारखंड विधानसभा […]
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पावर सब स्टेशन में 10 मेगावाट का ट्रांसफाॅर्मर विधायक आलमगीर आलम के प्रयास से सोमवार को लगाया गया. विधायक ने बताया कि बरहरवा बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति और पथरिया पावर सब स्टेशन में 10 मेगावाट का ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाने का मामला झारखंड विधानसभा में गंभीरता से मुद्दा उठाया था. जिसके बाद सरकार ने उन्हें लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि सितंबर माह के पहले पथरिया पावर सब स्टेशन में 10 मेगावाट का ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जायेगा. ट्रांसफाॅर्मर लग जाने से बरहरवा बाजार उसके आसपास के क्षेत्रों में भी पथरिया पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जायेगी.
विधायक श्री आलम ने बताया कि बरहरवा बाजार में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं में पिछले कई महीनों से आक्रोश व्याप्त था. इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले को विधानसभा के पटल पर रखा गया था. जिस पर सरकार ने 10 मेगावाट का ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध करा दिया. ट्रांसफाॅर्मर लग जाने के बाद जो भी ब्रेकअप इंसुलेटर खराब है उसे भी बहुत जल्द दुरुस्त किया जायेगा. विधायक ने कहा कि जर्जर तार बदलने का काम तेजी से चल रहा है. एक भी जर्जर तार हमारे क्षेत्र में नहीं रहेगा. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ओम प्रकाश चौहान, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद काजल, मोहम्मद हेजाज, नजरूल शेख, विकास सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
अगवा कर जान मारने की कोशिश, मामला दर्ज
जमीन विवाद में की थी पंचायती
छोटा दुर्गापुर के सोमाय हेंब्रम, रमेश हेंब्रम, बदन हेंब्रम,लेढा हेंब्रम सभी स्व मुंशी हेंब्रम के पुत्र हैं. इन सभी के चाचा मंडल हेंब्रम ने लेढा हेंब्रम के पुत्र करण हेंब्रम को गोद लिया था और मरने से पहले खरीदी हुई 15 बीघा जमीन करण के नाम कर दिया था. इसको लेकर चारों भाइयों में विवाद हुआ था. इसकी पंचायती हुई थी, जिसमें फनी प्रामाणिक भी शामिल था और करण के पक्ष में फैसला हुआ था. इससे सोमाय हेंब्रम, रमेश हेंब्रम, बदन हेंब्रम नाराज थे और फनी के साथ पहले भी अभद्र व्यवहार किया था.
नहीं मिली बाइक व मोबाइल
घटना के बाद बाइक का पता नहीं चला है. पीड़ित से एक मोबाइल भी छीन लिया था,वह भी नहीं मिला. मामले को लेकर तीनपहाड़ थाना में सोमवार को कांड संख्या 36/18 धारा 341,323,307,379,364,34 दर्ज किया गया है.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी परशुराम पासवान का कहना है कि हत्या की कोशिश की गयी है. जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.