बरहरवा : थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार नो इंट्री में एक ट्रक घुस गया और एक टोटो चालक को ठोकर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. जबकि दूसरी घटना में बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध भी गंभीर रूप से घायल हो गया. फरक्का मुख्य पथ पर बुधवार की रात शिक्षक विश्वनाथ दास को बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार घायल कर दिया. जिसके बाद उसे घायल देख युवक भागने की कोशिश कर रहा था.
तब तक स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. शिक्षक विश्वनाथ दास को लोगों ने भर्ती कराया. उधर नगर पंचायत क्षेत्र के रतनपुर मोड़ समीप एक हाइवा टोटो चालक को धक्का मार मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार टोटो चालक बेगम दास मयूर झूठी का रहने वाला है. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा. लोगों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से नो एंट्री में बड़े वाहन घुस जाते हैं. मौके पर पहुंचे बरहरवा नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास और बरहरवा थाना पुलिस लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया.