बंद के कारण लाखों रुपये के कारोबार प्रभावित
Advertisement
बरहेट बाजार बंद, घंटों सड़क जाम
बंद के कारण लाखों रुपये के कारोबार प्रभावित बरहेट : बरहेट व पचकठिया बाजार में अनियमित विद्युत आपूर्ति व पेयजल की समस्या को लेकर बुधवार को जय हिंद क्लब के आह्वान पर बाजार बंद रहा. सुबह से ही आंदोलनकारी सड़क पर उतर गये और जाम कर दिया. बाजार की दुकानें स्वतः बंद रहीं. सड़कों पर […]
बरहेट : बरहेट व पचकठिया बाजार में अनियमित विद्युत आपूर्ति व पेयजल की समस्या को लेकर बुधवार को जय हिंद क्लब के आह्वान पर बाजार बंद रहा. सुबह से ही आंदोलनकारी सड़क पर उतर गये और जाम कर दिया. बाजार की दुकानें स्वतः बंद रहीं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. स्टेट बैंक की शाखा, उप डाकघर, विद्युत सब उपकेंद्र को भी बंद करा दिया गया. बंद के कारण लाखों रुपये के कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. मौके पर क्लब के अध्यक्ष गमालियल हेंब्रम, सोमनाथ सील, सुवेंदु वर्धन, सुकांतो वधर्न, रूपक मित्रा, विसु सेन, रितेश कुमार गुप्ता, धीरज मोदी, निरंजन भगत, विकास गुप्ता, अजीत दत्ता, बाल कृष्ण स्वर्णकार, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे
इन स्थानों पर किया सड़क जाम
साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ के बरहेट तीन मुहानी, नबाब चौक,पचकठिया बाजार, गोपलाडीह, तलबडिया चौक, बरमसिया, फुलभंगा को आंदोलनकारियों ने बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अधिकारियों से वार्ता के बाद जाम हटा
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दोपहर बाद लगभग दो बजे बरहेट पहुंचे. इसके बाद आंदोलनकारियों से वार्ता शुरू हुई. बरहरवा के विद्युत सहायक अभियंता ओम प्रकाश चौहान ने आंदोलनकारियों को बताया कि अगस्त के अंत तक साहिबगंज से सीधे बरहेट को विद्युत आपूर्ति होगी. बीस से पच्चीस दिनों के अंदर घटिया सामग्री का बदलाव किया जायेगा. मेंटेनेंस का काम जल्द कराया जायेगा, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो. मेंटेनेंस के दौरान चार-पांच घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि जलापूर्ति योजना का गृह कनेक्शन व अन्य कार्यों के लिए टेंडर हो चुका है. शीघ्र ही कनेक्शन का कार्य तथा जलापूर्ति योजना की समस्या का समाधान का काम शुरू किया जायेगा. वार्ता के बाद आंदोलनकारी सड़क से हट गये.
ये थे मौजूद
बरहेट बीडीओ धीरेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी संतोष बैठा, पुलिस निरीक्षक राधिका रमन मिंज, बरहेट थाना प्रभारी अनूप प्रसाद ,राजेश टुडू, एएसआइ सीडी प्रसाद, चंद्र देव प्रसाद, मोहनलाल टुडू, विजय कुमार, अर्जुन प्रसाद, पीएचइडी के कनीय अभियंता डोमन रजक के अलावा दर्जनों पुलिस बल व बरहेट प्रखंड के आंदोलनकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement