19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो व ऑटो की टक्कर में 12 घायल

साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में बेतहासा वृद्धि हो रही है. शुक्रवार की सुबह सात बजे साहिबगंज-बोरियो मुख्य पथ पर कृषि विज्ञान केंद्र समीप टोटो व ऑटो की टक्कर में कुल बार लोग घायल हो गये. घटना में टोटो पर सवार सात व ऑटो पर सवार 5 लोग शिकार हुए […]

साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में बेतहासा वृद्धि हो रही है. शुक्रवार की सुबह सात बजे साहिबगंज-बोरियो मुख्य पथ पर कृषि विज्ञान केंद्र समीप टोटो व ऑटो की टक्कर में कुल बार लोग घायल हो गये. घटना में टोटो पर सवार सात व ऑटो पर सवार 5 लोग शिकार हुए हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना के एसआइ शमशेर अली अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के बाद घटनास्थल से टोटो व ऑटो को जब्त कर लिया.

घायलों के नाम व पता
घायल का नाम उम्र पता
बबलू सोरेन 30 पहाड़पुर
मंझली मरांडी 30 पहाड़पुर
कानू 35 पहाड़पुर
रीता देवी 35 लक्ष्मीपुर एक्चारी
रेखा देवी 38 किशनीचक पीरपैंती
ममता देवी 40 औरंगाबाद
संजु हांसदा 25 पहाड़पुर
अर्जुन किस्कू 40 तेतरिया संथाली
धानु मुर्मू 18 पहाड़पुर
विशाल कुमार 6 लोहंडा
राहुल कुमार 8 लोहंडा
राजेश साहनी 25 लोहंडा
टोटो सवार सभी जा रहे थे गंगा पूजन करने
टोटो पर सवार सभी लोहंडा में विवाह समारोह में आये थे. सभी गंगा स्नान व पूजन के गंगा घाट जा रहे थे. क्रम में वे दुर्घटना के शिकार हो गये. जबकि वहीं दुर्घटना में घायल हुए ऑटो सवार बोरियो-पहाड़पुर के पांचों मजदूर साहिबगंज मजदूरी करने आ रहे थे. घायल बबलू सोरेन ने बताया कि क्रम में हादसा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें