साहिबगंज : शहर के संध्या महाविद्यालय के बगल में सेंट्रल स्कूल के लिए 7.02 एकड़ भूमि पर भवन बनेगा. जिसमें 20 करोड़ की लागत से सेंट्रल स्कूल का निर्माण किया जायेगा. उस जमीन के दाखिल खारिज के लिए उनके नाम पर सभी कार्रवाई पूर्ण करवाये. यह बातें डीसी ए मुथू कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष मे सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नये स्थल पर जल्द ही भवन का निर्माण फंड आते ही शुरू किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जमीन स्थानांतरण की प्रक्रिया सात दिनों के अंदर जमीन संबंधी सभी कार्य को पूर्ण कर ले. इसके पूर्व विद्यालय के पठन पाठन व नामांकन की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर डीटीओ प्रदीप तिग्गा, विद्यालय के प्राचार्य जीवन वर्मा उपस्थित थे.